Vistaar NEWS

GST Nayi rate list 2025: कल से लागू होंगी GST की नई दरें, छत्तीसगढ़ में ये चीजें हो जाएंगी सस्ती, यहां देखें लिस्ट

GST Council Meeting

प्रतीकात्मक तस्वीर

GST me kya sasta hua: नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. जहां जरूरत के सामानों पर कल से अब केवल दो स्लैब में 5% या 18% जीएसटी लगेगा. सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है. इससे छत्तीसगढ़ में भी आम जरूरत की चीजें जैसे पनीर, घी और साबुन-शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते हो जाएंगे.

GST की नई दरें हुई लागू

दरअसल GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी. इस बदलाव से जुड़ी हर जरूरी जानकारी को 9 सवालों के जवाब में बता रहे हैं.

ये चीजें हो जाएंगी सस्ती

GST रिफर्म से हेल्थ क्लब, सैलून, नाई, फिटनेस सेंटर, योग आदि सेवाओं पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) 18% से घटाकर बिना टैक्स क्रेडिट के 5% कर दिया गया है. इसके अलावा, हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप बार, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट जैसे दैनिक उपयोग के उत्पाद भी सस्ते होने की संभावना है, क्योंकि इन पर कर वर्तमान 12/18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. टैल्कम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टर-शेव लोशन जैसी अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Kawardha: कामठी गांव में विवाद, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उखाड़ा दुर्गा पंडाल, क्षेत्र में तनाव का माहौल

कार और टू-व्हीलर की भी कीमतें होंगी कम

वहीं छत्तीसगढ़ समेत देश भर में कार और टू-व्हीलर भी सस्ती होने वाली हैं. इसमें ऑटोमोबाइल कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. इसी तरह लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू के साथ-साथ टू-व्हीलर कंपनियां भी कीमतें घटा रही हैं.

रेल नीर भी 1 रूपए होगा सस्ता

वहीं भारतीय रेलवे ने भी रेल यात्रियों को राहत देते हुए. रेल नीर सस्ता कर दिया है. अब एक लीटर की बोतल की कीमत 15 से घटकर 14 रुपये होगी. आधा लीटर की बोतल 10 के बजाय नौ रुपये में मिलेगी.

Exit mobile version