CG News: छत्तीसगढ़ में 33 दिनों से NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेस की. उन्होने बताया कि कल हड़ताल समाप्त करने की सहमति लगभग बन गई है. वहीं उन्होंने NHM कर्मचारियों की मागों के लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर वे काम पर नहीं लौटेंगे, तो नई भर्ती होगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने मानी NHM कर्मचारियों की 4 मांगें
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि- कल हमारी उच्च स्तरीय बैठक हुई है. 1 महीने में पांच बार मैंने बात करने का प्रयास किया. उनके 10 मांगों में हमने 4 मांगे पूरी कर दी है. 3 मांगों के लिए कमेटी बना दी गई है. 3 मांगों पर उच्च स्तरीय पर बात करने का आश्वासन दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कल की बैठक में हड़ताल समाप्त करने की सहमति बन गई है. जिनकी सेवा समाप्ति की गई है वह आज हड़ताल समाप्त कर देते हैं तो उन पर कार्यवाही नहीं होगी. मुझे आशा है, कल वो हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटेंगे.
#BreakingNews : 1 महीने बाद स्वास्थ्य विभाग और NHM कर्मचारियों के बीच बनीं सहमति…#Chhattisgarh #nhmstrike #nhmniyamitikaran #ShyamBihariJaiswal #VistaarNews @ShyamBihariBjp pic.twitter.com/DmComCL4e0
— Vistaar News (@VistaarNews) September 19, 2025
अगर काम पर नहीं लौटे तो होगी नई भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री ने NHM कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आज शाम तक काम पर नहीं लौटे तो सरकार नई भर्ती निकलेंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने 1 महीने का समय दे दिया है. आज शाम तक वापस आने की अपील की है.
18 अगस्त से कर रहे हड़ताल
बता दें कि NHM के छत्तीसगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 18 अगस्त 2025 से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. इससे पहले 13 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत 10 मांगों में से 5 मांगों पर सहमति व्यक्त कर आवश्यक आदेश जारी किए जा चुके थे, जबकि शेष मांगों पर शासन स्तर पर विचार-विमर्श जारी था.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनरीक्षण हुआ शुरू, वोटर लिस्ट का हो रहा मिलान, फर्जी वोटर्स की होगी पहचान
इन 10 मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
• संविलियन और स्थायीकरण
• पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
• ग्रेड पे निर्धारण
• लंबित 27% वेतन वृद्धि
• CR सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी
• रेगुलर भर्ती में सीटों का आरक्षण
• अनुकंपा नियुक्ति
• मेडिकल और दूसरे लीव की सुविधा
• ट्रांसफर पॉलिसी
• मिनिमम 10 लाख तक कैश-लेस मेडिकल इंश्योरेंस
