Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश: कई इलाके डूबे, जान जोखिम में डालकर नदी पर कर रहे लोग, आज भी बरसेंगे बादल

CG Weather

छत्तीसगढ़ में बारिश की आफत

CG Weather: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां नदी-नाले उफान पर है, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है. तो कई इलाके डूब चुके है. वहीं नदी के तेज बहाव में भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है.

पुलिया को पार करते समय बहा ट्रेलर

बेलगहना केंदा से रतनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर मझवानी गांव के पास की है, जहां अधूरी सड़क और बहते पानी के बीच ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन निकालने की कोशिश की. पानी के तेज बहाव और खराब सड़कों की वजह से ट्रेलर पुल से नीचे जा गिरा और पूरी तरह से पानी में समा गया.

देवपहरी जल प्रपात में फंसे 6 लोग का हुआ रेस्क्यू

वहीं कोरबा के देवपहरी जल प्रपात में बारिश के कारण 6 लोग फंस गए. वहीं लोगों ने मोबाइल से फंसे होने की सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू करने टीम पहुंची और रात के अंधेरे में लोगों का रेस्क्यू किया गया.

बगीचा में हुआ भू स्खलन

वहीं जशपुर के बगीचा से रौनी रोड में लगातार भू स्खलन हो रहा है. देर रात घर में पेड़ गिर गया. वहीं लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा भी बाढ़ गया है.

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

वहीं कोरबा जिले के लीलागर नदी में पानी के तेज बहाव में बाइक बह गया. बाइक और युवक को बचाने के लिए लोगों ने कोशिश कि, लेकिन पानी के तेज बहाव में बाइक बह गया, युवक भी तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बचा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले 11 जुलाई को साय कैबिनेट की बैठक, विधेयकों पर होगी चर्चा

आज भी बरसेंगे बादल

प्रदेश में एक ओर जहां जमकर बारिश हो रही है. 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.

Exit mobile version