Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से इन्हें नहीं मिलेगा राशन! राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

CG News

छत्तीसगढ़ में इन्हें नहीं मिलेगा राशन

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार ने राशनकार्ड की ई-केवाईसी के लिए 30 जून तक तारीख तय की थी. जिसका आज आखिरी दिन है. अगर राशनकार्ड धारियों ने E-KYC कराया तो 1 जुलाई से उन्हें राशन नहीं मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में इन्हें नहीं मिलेगा राशन

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्डों की ई-केवाईसी के लिए 30 जून की अंतिम तारीख तय की है. इसके बाद भी प्रदेशभर में अभी तक 34 लाख 95 हजार 058 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है. वहीं अभी तक सरकार ने E-KYC कराने की नई तारीख नहीं बढ़ाई है. ऐसे में दो दिनों के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो तीसरे दिन से प्रदेशभर के करीब 35 लाख लोगों को राशन मिलना बंद हो जाएगा.

राशन कार्ड भी हो सकता है रद्द

वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के तहत, पात्र राशनकार्ड लाभार्थियों को डिजिटल पहचान से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि 30 जून तक हर हाल में E-KYC की प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए. इस तारीख के बाद बिना E-KYC के राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा और जुलाई महीने से राशन वितरण पर भी रोक लगा दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- CGBSE Exam: 8 जुलाई से शुरू होगी छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

E-KYC कराना क्यों है जरूरी?

बता दें कि E-KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर से डिजिटल सत्यापन किया जाता है. इस प्रणाली से यह तय किया जाता है कि लाभार्थी वास्तविक, जीवित और पात्र है या नहीं। इसके जरिए फर्जी, मृत या फिर दोहरे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है. ई-केवाईसी की प्रक्रिया में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया जाता है, और बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जाता है. इससे पात्र हितग्राहियों को समय पर और उचित मात्रा में राशन का वितरण किया जाता है.

Exit mobile version