CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ने लगी है. अगले 3 दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना लेकिन इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में 3 दिन कोल्ड वेव का असर
रायपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दो तीन मौसम शुष्क और साफ बने रहने की संभावना है. कहीं कोई बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. उत्तरी तथा मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है. 2 दिनों के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 18 नवंबर को उत्तरी तथा मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रायपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ HC के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा, सरकार को पत्र भेजकर जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया
सालों का रिकार्ड टूटा
दस साल के आंकड़ों का अध्ययन बताता है कि नवंबर के मध्य में रायपुर का अधिकतम तापमान आमतौर पर 32–33 डिग्री के बीच रहता था, लेकिन इस बार तापमान सीधे 28 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले दशक में इस अवधि का सबसे कम अधिकतम तापमान है. इसी तरह, पिछले वर्षों में न्यूनतम तापमान 14–16 डिग्री के बीच रहता था, पर इस बार यह 13.8–13.9 डिग्री दर्ज होकर रिकॉर्ड किया गया है.
