CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सर्दी का सबसे ज्यादा असर उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में दिख रहा है. सरगुजा संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. मैनपाट में भयंकर ठंड की वजह से घास-पत्तों पर ओस की बूंद जम गई. प्रदेश का सबसे ठंडा शहर अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सरगुजा और आसपास के जिलों में कोहरे का असर भी देखने को मिला.
जगदलपुर सबसे गर्म शहर
राजधानी रायपुर के लालपुर में 12.5 डिग्री, माना में 8.2 डिग्री, बिलासपुर में 10.2 डिग्री, पेंड्रा रोड में 9.8 डिग्री, अंबिकापुर में 4.7, जगदलपुर में 9 डिग्री, दुर्ग में 9 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म शहर जगदलपुर रहा, जहां तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
शीतलहर का यलो अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य क्षेत्र के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बाकी हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके बाद इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में लगी आग, कई कागजात जलकर राख
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बढ़ेगी ठंड
- एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान और पड़ोस के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है. मध्य और ऊपरी उष्णकटिबंधीय पश्चिमी हवाओं में गर्त के साथ इसका अक्ष औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है.
- उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर औसत समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 145 नॉट की गति से चल रही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार देखने को मिलेगा.
