India-Pakistan war: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जहां सबसे पहले रायपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके बाद डीजीपी अरुण देव गौतम ने आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है.
पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. DGP ने सभी पुलिस इकाई प्रभारियों को आदेश जारी किया है. जिसमें पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इसमें अति आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टी देने के अलावा अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी हैं. यानी अफसर सरकारी काम से ही जिला मुख्यालय छोड़ सकेंगे. आगे आदेश में यह कहा गया है कि, सभी इकाई प्रमुख किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रखे.
ये भी पढ़ें- एमपी-छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना, दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
वहीं कल पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन-मिसाइल हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. वहीं रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.
CISF और पुलिस की तैनाती
बता दें कि एयरपोर्ट परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में CISF और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं. ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी एक्टिव कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी…’, भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले CM विष्णु देव साय
यात्रियों से की गई अपील
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से डिपार्चर टाइम से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है. चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी. ताकि सुरक्षा जांच में कोई ढिलाई न रह जाए.
