Vistaar NEWS

Jashpur: उतियाल नदी के पास रेत में दबी मिली तीन लाशें, इलाके में मचा हड़कंप

CG News

नदी किनारें मिली 3 लाशें

Jashpur: जशपुर जिले के तपकरा थाना अंतर्गत उरियाल नदी के अलग-अलग हिस्सों में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है. ये लाशें एक महिला और उसके दो बच्चों की हैं, जो नदी के किनारे रेत में अलग-अलग जगहों पर दबी हुईं थी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उतियाल नदी के किनारे मिली 3 लाशें

वहीं उरियाल नदी के किनारे मिली लाशों से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस जांच में जानकारी सामने आई कि मरने वालों की पहचान सुभद्रा बाई, बेटी और बेटा के रूप में हुई, जो साजबहार गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version