Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कोंडागांव की योगिता मंडावी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 14 साल की उम्र में लहराया परचम

CG Pradhanmantri Rashtriya Bal Puraskar 2026

योगिता मंडावी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

Yogita Mandavi: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की योगिता मंडावी को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान खेल/जूडो के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 26 दिसंबर 2025 को प्रदान किया गया.

योगिता मंडावी को मिला ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

योगिता मंडावी के माता-पिता का निधन चार वर्ष की आयु में हो गया था. इसके बाद उनकी परवरिश बालिका गृह कोंडागांव में हुई. इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, योगिता ने अपनी मेहनत और लगन से मात्र 13 वर्ष की आयु में राज्य की एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई. 14 वर्ष की उम्र से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना शुरू कर दिया था. वहीं आज योगिता को जूडो के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ मिला है.

ये भी पढ़ें- Dhamtari: हिंदू रीति-रिवाज से हुआ धर्मांतरित महिला का अंतिम संस्कार, पहले शव दफनाने को लेकर था विवाद

20 बच्चों को दिया गया सम्मान

हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है जो सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे पुत्रों को समर्पित है. इस दिन उनके साहिबजादों के शहादत के सम्मान में खास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस दौरान भारत के होनहार बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी देश के होनहारों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 होनहारों को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया है. अलग-अलग क्षेत्र के लिए 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 

Exit mobile version