Vistaar NEWS

Korba: ‘कलयुग का कल्कि’ हुआ गिरफ्तार, बुजुर्ग की हत्या के बाद 5 को मारने की दी थी धमकी

Korba News

आरोपी गिरफ्तार

हरीश साहू (कोरबा)

Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने वाले इस आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है, जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी ने गांव में दहशत फैलाने के लिए मुक्तिधाम में तलवार और धमकी भरी चिट्ठी भी रखी थी.

दीवारों पर लिखे धमकी भरे संदेश

ये पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव का है, जहां 25 फरवरी को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखकर दहशत फैला दी. आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर लिखा कि “अगली हत्या पकरिया गांव में होगी और मोनू उसका अगला निशाना बनेगा।” इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की भी मांग की थी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh की लट्ठमार होली, जहां कुंवारी कन्याएं बरसाती है छड़ियां, लोगों की होती है पिटाई

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात की वजह एक महिला के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे आरोपी ने जगदीश कंवर की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन गलती से उसने उसके पिता रामसिंह कंवर को मार डाला.

Exit mobile version