Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा अपडेट, 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश करने की तारीख बदली

Chhattisgarh Liquor scam

भारत में हर राज्य के अपने-अपने कानून हैं और यही वजह है कि कम उम्र अलग-अलग निर्धारित की गई है. कुछ राज्यों में यह सीमा 18 साल है तो कुछ में 25 साल तक भी जाती है.

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले मामले में आज एक अहम अपडेट सामने आया है. घोटाले में आरोपी 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) की विशेष अदालत में आज चालान पेश होना था, लेकिन माननीय न्यायाधीश की अनुपस्थिति के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

अब यह चालान 7 जुलाई 2025 को पेश किया जाएगा. सभी 29 आरोपी आबकारी अधिकारी अष्टम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित हुए.

इस घोटाले में करीब 2100 पन्नों का चालान तैयार किया गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, फर्जी बिलिंग, अवैध वसूली और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी गंभीर जानकारियां शामिल हैं. यह चालान अब 7 जुलाई को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जिसमें आरोपियों पर लगे आरोपों की विस्तृत जानकारी होगी.

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

यह घोटाला छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019 से 2022 के बीच सामने आया, जिसमें आरोप है कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों, नेताओं और शराब कारोबारियों की मिलीभगत से शराब की फर्जी बिक्री दिखाई गई। नकली बिल, अवैध वसूली और ठेकेदारों से मिलीभगत कर सरकारी खजाने को करीब 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया गया.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा की गई जांच में यह घोटाला उजागर हुआ, जिसमें कई आईएएस, आबकारी अफसर और निजी कारोबारी आरोपी बनाए गए हैं. यह मामला छत्तीसगढ़ के अब तक के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना जा रहा है.

इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ पेश होगा चालान

जनार्दन कौरव, पिता पंचम सिंह, उम्र 50 वर्ष, सहायक जिला आबकारी अधिकारी

अनिमेष नेताम, पिता स्व. आनंद नेताम, उम्र 49 वर्ष, उपायुक्त आबकारी,

विजय सेन शर्मा, पिता श्री पीसी सेन शर्मा, उम्र 48 वर्ष, उपायुक्त आबकारी

अरविंद कुमार पाटले, पिता स्व. नेवल सिंह पाटले, उम्र 49 वर्ष, उपायुक्त आबकारी

प्रमोद कुमार नेताम, पिता स्व. श्याम लाल नेताम उम्र 60 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी

रामकृष्ण मिश्रा, पिता श्री शैलेन्द्र मिश्रा, उम्र 36 वर्ष, सहायक आयुक्त, आबकारी

विकास कुमार गोस्वामी, पिता श्री विनोद गोस्वाम, उम्र 44 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी

इकबाल खान, पिता महूम मोहम्मद स्माईल खान, उम्र 56 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी, पता-छ०ग० कॉलेज, आरएस पार्क के पास बैरनबाजार रायपुर (छ०ग०)

नितिन खंडुजा, पिता श्री रवीन्द्र खंडुजा, उम्र 53 वर्ष, सहायक जिला आबकारी अधिकारी

नवीन प्रताप सिंग तोमर, पिता भगवान सिंह तोमर, उम्र 43 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी

मंजुश्री कसेर, पति श्री रामचन्द्र सारस, उम्र 47 वर्ष, सहायक आबकारी अधिकारी,

सौरभ बख्शी, पिता श्री राजीव बख्शी, उम्र 41 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी,

दिनकर वासनिक, पिता डॉ पीएल वासनिक, उम्र 42 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी,

मोहित कुमार जायसवाल, पिता श्री रामलाल जायसवाल, उम्र 46 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी

नीतू नोतानी ठाकुर, पति श्री मोहन दास नोतानी, उम्र 45 वर्ष, उपायुक्त आबकारी

गरीबपाल सिंह दर्दी, पिता स्व. दिलबाग सिंह दर्दी, उम्र 59 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी,

नोहर सिंह ठाकुर, पिता स्व. गौतम सिंह ठाकुर, उम्र 45 वर्ष, उपायुक्त आबकारी

सोनल नेताम, पिता एम.एस. नेताम, उम्र 36 वर्ष, सहायक आयुक्त, आबकारी

प्रकाश पाल, पिता सपन कुमार पाल, उम्र 44 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी,

अलेख राम सिदार, पिता श्री मुरलीधर सिदार, उम्र 34 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी

आशीष कोसम, पिता श्री बृजलाल कोसम, उम्र 50 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी

ए.के. सिंग, पिता श्री अखिलेश्वर सिंह उम्र 62 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी (सेवानिवृत्त)

राजेश जायसवाल, पिता श्री हरीप्रसाद जायसवाल, उम्र 42 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी

जे.आर. मंडावी, पिता श्री नंदलाल मंडावी, उम्र 64 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी (सेवानिवृत्त)

जी.एस. नुरूटी, पिता श्री दयाराम नुरूटी, उम्र 63 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी (सेवानिवृत्त)

देवलाल वैध, पिता स्व गोवर्धन सिंह वैध, उम्र 63 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी (सेवानिवृत्त)

ए.के. अनंत, पिता आशाराम अंनत, उम्र 65 वर्ष, जिला आबकारी अधिकारी (सेवानिवृत्त)

वेदराम लहरे, पिता जगत राम लहरे, उम्र 66 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी (सेवानिवृत्त)

एल.एल.ध्रुव, पिता स्व मोतीसिंह ध्रुव, उम्र 66 वर्ष, सहायक आयुक्त आबकारी (सेवानिवृत्त

Exit mobile version