Vistaar NEWS

CG News: शराब घोटाला मामले में सौम्या चौरासिया को राहत नहीं, ईडी को मिली दो दिनों की रिमांड

CG News

सौम्या चौरसिया

CG News: छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने 2 दिनों के रिमांड पर ले लिया है. सौम्या चौरसिया इससे पहले 2 साल 3 महीने तक कई घोटालों के मामले में जेल में बंद रही थी. जिसके बाद 3 मार्च को उनको जमानत मिली थी, लेकिन एक बार फिर सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

1164 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े तार

सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू में कोल लेवी, डीएमएफ और आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज है. वहीं, ईडी में उनके खिलाफ कोल लेवी घोटाले का मामला दर्ज है. इसी मामले में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को उन्हें गिरफ्तार किया था. कुल 1164 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़े चारों मामलों में सौम्या 822 दिन यानी 2 साल 3 माह तक रायपुर जेल में बंद रहीं. 3 मार्च को उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी. इसके बाद वह 287 दिन यानी 9 माह तक जेल से बाहर रहीं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में क्रिश्चियन समाज को क्रिसमस मनाने से लग रहा डर! प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा की मांग की

16 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तारी

ईडी ने सौम्या चौरसिया को 3200 करोड़ के घोटाले में मंगलवार (16 दिसंबर) को गिरफ्तार किया था. इस तरह सौम्या पर 4364 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप है. बता दें 500 करोड़ के अवैध कोल लेवी केस में ईडी ने गिरफ्तार किया. 540 करोड़ के कोल लेवी केस में ईओडब्ल्यू, 575 करोड़ के डीएमएफ घोटाला में ईओडब्ल्यू, 49 करोड़ के आय से अधिक संपत्ति में ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया. अब 3200 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने अब फिर गिरफ्तार किया है. मंगलवार को ईडी ने लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद सौम्या को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद बुधवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 2 दिनों की रिमांड स्वीकृत की है.

Exit mobile version