Vistaar NEWS

CG News: परीक्षा पे चर्चा 2026 में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, पालक सहभागिता में देश में प्रथम स्थान

File Photo

File Photo

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2026 में पालक सहभागिता में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. छत्तीसगढ़ देश के अभिभावकों के लिए रोल मॉडल बन गया है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार्षिक संवाद कार्यक्रम है, जिसमें वे विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों से सीधे संवाद करते हैं.

81,533 पालक का पंजीयन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पालक सहभागिता में छत्तीसगढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया है. छत्तीसगढ़ में 81,533 पालकों का पंजीयन किया गया है, जो कि ऐतिहासिक उपलब्धि है. ये उपलब्धि इस बात को दर्शाती है कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर नंबर ज्यादा लाने के लिए बनाया जाने वाले दबाव को हटाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं कुल पंजीयन के मामले में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर है.

30 लाख से ज्यादा पंजीयन का प्राप्त करने का लक्ष्य

पंजीयन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी. बताया जा रहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि छत्तीसगढ़ में 30 लाख से ज्यादा पंजीयन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा. इस संवाद में परीक्षा से जुड़ी चुनौतियों, तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों पर मार्गदर्शन दिया जाता है. अब तक छत्तीसगढ़ से 25.16 लाख प्रतिभागियों ने पंजीयन किया है, जिनमें 22.75 लाख विद्यार्थी, 1.55 लाख शिक्षक और 81,533 पालक शामिल हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पालकों की भागीदारी के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है.

ये भी पढे़ं: CG News: अंबिकापुर बनेगा स्वास्थ्य का बड़ा केंद्र, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन खोलेगा 300 बेड का अस्पताल

Exit mobile version