Vistaar NEWS

Chhattisgarh: फेसबुक पोस्ट पर बवाल, MLA मोतीलाल साहू ने थाने में की शिकायत, भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप

CG News

MLA मोतीलाल साहू ने थाने में की शिकायत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की फेसबुक पोस्ट लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है. ‘भूपेश है तो भरोसा है’ नाम के फेसबुक पेज से एक पोस्ट किया गया. जिसके बाद भाजपाइयों ने पोस्ट को विवादित बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने विशेष जाति को टारगेट कर निम्न स्तरीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

‘भूपेश है तो भरोसा है’ नाम के फेसबुक पेज पर हुआ पोस्ट

ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. शिकायत में कहा गया है कि, प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अपने जातीय समर्थकों के साथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर जाति आधारित विभेद पैदा कर अशांति फैलाना चाहते हैं. हम सबने देखा है कि, कांग्रेस में शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने साहू बनाम बघेल का विषय बनाने की लगातार कोशिश की थी. अब प्रदेश में बुरी तरह पराजित होने के बाद वे पुनः ऐसे ही षड्यंत्र में लग गए है। फेसबुक पेज भूपेश है तो भरोसा है के पेज में ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’ पोस्ट कर सीधे तौर पर तेली समाज को गाली दी गयी है.

मोतीलाल साहू ने भूपेश बघेल पर लगाए कई आरोप

वहीं BJP विधायक मोतीलाल साहू ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सत्ता के लिए शांत वातावरण अशांत कर रहे है. जातिगत विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. एक समाज को दूसरे से लड़ाने की साजिश कर रहे हैं. ‘भूपेश है तो भरोसा है’ पेज से आपत्तिजनक टिप्पणी हुई. तेली समाज को गाली देने का काम किया जा रहा है. आदिवासी CM विष्णुदेव साय के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. जनता ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं करती, सख्त कार्रवाई होना चाहिए. भूपेश बघेल से भी पूछताछ होना चाहिए, जो संरक्षण दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: टेस्ट में फेल हुईं देशभर में 112 दवाइयां, छत्तीसगढ़ में बिकने वाली 9 दवाएं अमानक, एक नकली

राज्य का सौहाद्र बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं – अरुण साव

वहीं कांग्रेस समर्थक के विवादित जातिसूचक पोस्ट पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने थाने में शिकायत की है. राज्य का सौहाद्र बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है.

Exit mobile version