Chhattisgarh Mausam Samachar: छत्तीसगढ़ से अब जल्द ही मानसून की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है. आज 5 अक्टूबर को कई जिलों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज धमतरी, कांकेर, नारायणपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
आज इन जिलों मे बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज रविवार को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. आज राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभाग के अधिकतर स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.
इस दिन हो सकती है मानसून की विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून की विदाई की संभावना है. छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार देश के कई हिस्सों में मानसून का दौर जारी है. ऐसे में इस बार प्रदेश से मानसून की वापसी में देरी हो सकती है.
बता दें कि 30 सितंबर तक होने वाली बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है. वहीं, इसके बाद होने वाली बारिश को ‘पोस्ट मानसून’ कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को मिला 2.79 KM लंबा पहला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल, जानें इसकी खासियत
बेमेतरा में सबसे कम बरसा पानी
इस साल प्रदेश में अब तक 1167.4 MM औसत बारिश दर्ज की गई है. वहीं, सबसे कम बारिश बेमेतरा जिले में रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक 524.5 MM बारिश हुई है, जो सामान्य से 50% कम है. वहीं, बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में सामान्य के आसपास बारिश हुई है.
