Vistaar NEWS

CG monsoon Alert: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में फिर बरसे बादल, इन जिलों में अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का हाल

cg weather forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

chhattisgarh mausam samachar: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार की रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई है. अचानक हुई इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम में ठंडक आ गई है.

राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश

मानसून की विदाई के साथ-साथ अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि, प्रदेश से मानसून के लौटने के दौरान जो बारिश होगी उससे ठंड बढ़ेगी. मंगलवार रात में बारिश होने के बाद बुधवार सुबह से भी राजधानी समेत कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं और बूंदा-बांदी हो रही है.

इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, जशपुर, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

Exit mobile version