Vistaar NEWS

Gariaband Naxal Encounter: गरियाबंद में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 14 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

naxal_update_live

गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ अपडेट LIVE

Chhattisgarh Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में 40 घंटे से ज्यादा समय से सुरक्षाबल की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर है. रविवार रात से शुरू हुआ यह ऑपरेशन अब भी जारी है. सोमवार सुबह और देर रात जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. रुक-रुक कर हुई फायरिंग में अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है. मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हो गए हैं. पढ़ें मुठभेड़ की हर लेटेस्ट अपडेट-

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter LIVE

– गरियाबंद मुठभेड़़ में मारे गए नक्सलियों के शव लाए गए

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter Update

– गरियाबंद सुरक्षाबल-नक्सली मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर

– सभी 14 नक्सलियों के शव बरामद

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter Update: 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

– अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं

– सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में 27 नक्सली हुए ढेर

– अब तक 14 के शव बरामद

रुचि तिवारी

गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ को लेकर बोले CM साय

CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है. एक दर्जन से ऊपर नक्सली मार गिराए गए हैं. इसके लिए मैं हमारे सुरक्षा बाल के जवानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. धन्यवाद देता हूं. उनके साहस को नमन करता हूं और लगातार हम लोग को सफलता मिल रही है. 31 मार्च 2026 तक हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जो संकल्प है इस देश से नक्सलवाद खत्म करने का निश्चित रूप से उनका संकल्प पूरा होगा.’

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ हो रहे प्रहार से नक्सली डर गए हैं. उन्होंने एक पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से समझौता करने की बात कही है.

पढ़ें पूरी खबर- Gariaband Naxal Encounter से डर गए नक्सली! अब चाहते हैं समझौता, नक्सलियों ने पत्र जारी कर कही ये बातें

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter: अलग-अलग टुकड़ियों में फायरिंग जारी

– सूत्रों के मुताबिक- पांच अलग-अलग टुकड़ियों में फायरिंग जारी

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter: ‘पहली बार मुठभेड़ में कोई CC मेंबर मारा गया’

– गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ऑपरेशन जारी है

– पहली बार ऑपरेशन में कोई CC मेंबर मारा गया है

– इस ऑपरेशन आगे और भी सफलता मिलने की उम्मीद है

रुचि तिवारी

Gariaband Naxal Encounter: घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट

– रायपुर के लिए हेलीकॉप्टर के ज़रिए किया गया घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट

– लगातार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

रुचि तिवारी

Chhattisgarh Naxal Encounter LIVE: नक्सलियों के खिलाफ विष्णु सरकार का बड़ा अभियान

– विष्णु देव साय सरकार में 1 साल में 260 से अधिक नक्सली मारे गए हैं

– 870 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

– 1000 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए

– डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी

रुचि तिवारी

Chhattisgarh Naxal Encounter LIVE: ‘हमारा अटूट संकल्प है-नक्सल मुक्त भारत’- CM साय

– सीएम विष्णु देव साय ने मुठभेड़ को लेकर एक्स पर किया पोस्ट

– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा

– ‘हमारा अटूट संकल्प है – नक्सल मुक्त भारत, और यह सफलता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है’

रुचि तिवारी

Chhattisgarh Naxal Encounter LIVE: दो जवान घायल

– गरियाबंद में हुई मुठभेड़ में एक और जवान घायल

– इससे पहले सोमवार को कोबरा बटालियन का एक जवान हुआ था घायल

– 40 घंटे से चल रहे ऑपरेशन में दो जवान हुए घायल

रुचि तिवारी

Chhattsigarh Naxal Encounter Update: नक्सलियों के गोला-बारूद हो रहे खत्म

– जानकारी के मुताबिक गरियाबंद में जवानों के बीच घिरे नक्सलियों के गोला-बारूद खत्म हो रहे हैं

– करीब 60 नक्सलियों को जवानों ने घेरा

– 40 घंटे से ज्यादा समय से ऑपरेशन पर निकली है सुरक्षाबल की संयुक्त टीम

रुचि तिवारी

Chhattsigarh Naxal Encounter: 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

– गरियाबंद में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

– अभी आधिकारीक पुष्टि नहीं

Exit mobile version