Vistaar NEWS

327 गांव मुक्त…नक्सलवाद का जल्द होगा सफाया, लाल आतंक के खात्मे को लेकर बोले CM साय

CM VishnuDeo Sai

सीएम विष्‍णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है. वहीं नक्सल संगठन अब टूटते नजर आ रहा है. कई बड़े नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ दिया है. वे सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर मुख्य धारा में शामिल हो गए है. ऐसे में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर CM विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है.

327 गांव मुक्त…नक्सलवाद का जल्द होगा सफाया – CM साय

छत्तीसगढ़ निर्माण को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि- पहले लोगों के पास खाने को नहीं था, छग निर्माण के बाद भूख का पलायन हो गया है. बस्तर का विकास नक्सलवाद के कारण अछूता था…लेकिन डबल इंजन की सरकार बनने के बाद नक्सलियों का तेजी से खात्मा हो रहा है. नक्सली इलाकों में पानी, सड़क, बिजली पहुंचा रहे. मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बढ़ा रहे हैं. 327 गांव नक्सलवाद से मुक्त हो चुके हैं. जिस तेजी से हमारे जवान नक्सलियों से लड़ रहे हैं, मुझे विश्वास है कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया हो जाएगा.

‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की बेड़ियों से मुक्त हो रहा है…’

वहीं कल राज्योत्सव में PM मोदी ने भी नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा था कि- ‘आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद-माओवाद की बेड़ियों से मुक्त हो रहा है. आज जो लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं, जो लोग सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उन्होंने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपके साथ दशकों तक अन्याय किया. माओवाद के आतंक के कारण लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके सड़कों से वंचित रहीं.

ये भी पढ़ें- Vishnu Deo Route: छत्तीसगढ़ के आदिवासी पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, हिमाचल की बर्फीली चोटियों पर खोला ‘विष्‍णु देव रूट’

बच्चों को स्कूल नहीं मिले, बीमारों को अस्पताल नहीं मिले… जो जहां थे बम से उड़ा दिए जाते थे, डॉक्टरों, टीचरों को मार दिया जाता था. दशकों तक शासन करने वाले वे लोग आपको अपने हाल पर छोड़कर एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर अपने जीवन का अनंद लेते रहे. मोदी अपने आदिवासी भाई बहनों को हिंसा के इस खेल में आपको छोड़ नहीं सकता है.’

Exit mobile version