Vistaar NEWS

Chhattisgarh: 25 साल बाद बदली संपत्ति गाइडलाइन रेट तय करने की प्रक्रिया, अब इस तरह तय होगी संपत्ति दर

Chhattisgarh property guideline

File Image

Chhattisgarh property guideline: छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति की गाइडलाइन तय करने के नियमों में 25 साल बाद संशोधन कर दिया है. इसमें कृषि, डायवर्टेड, नजूल और आबादी की भूमि के लिए समान मूल्य निर्धारण की व्यवस्था लागू की है. पुराने नियमों में मौजूदा विसंगितयों को दूर किया गया है और साफ्टवेयर आधारित बनाया गया है.

इसमें स्पष्ट किया गया है कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, जिले की मुख्य रोड के साथ 18 मीटर या इससे अधिक चौड़ी सड़क को ‘मुख्य मार्ग’ माना जाएगा. उसी आधार पर उस रोड की संपत्ति की गाइडलाइन का निर्धारण होगा.

संपत्ति गाइडलाइन रेट तय करने की प्रक्रिया बदली

इस संशोधन से पहले तक गाइडलाइन दरें मुख्य मार्ग के अनुसार कम या बढ़ाई जाती हैं, पर ये स्पष्ट ही नहीं था कि मुख्य मार्ग किन्हें माना जाएगा. इस कारण भीड़ वाले किसी भी रोड को मुख्य मार्ग मानकर वहां की संपत्ति की गाइड लाइन दरें बढ़ा दी जाती थी.

गाइडलाइन तय करने के नियमों में इसके अलावा भी कई तरह की विसंगति और कमियां थी. उन्हें दूर करने के साथ भविष्य के हिसाब से नए प्रावधान जोड़े गए हैं। इसमें नई कालोनियों और मोहल्लों को भी ध्यान में रखा गया है. अब नया मोहल्ला, कॉलोनी आकार लेने पर उनके लिए विशेष रूप से गाइडलाइन दर का निर्धारण किया जाएगा.

CM साय ने दिए थे निर्देश

उन इलाकों की संपत्ति की गाइडलाइन दर निर्धारित करने के लिए गाइडलाइन पुनरीक्षण का इंतजार नहीं किया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रक्रिया सरल करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गाइडलाइन निर्धारण के नियमों को बदलवाया.

ये भी पढ़ें- CG News: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को रायपुर लेकर पहुंची पुलिस, ग्वालियर से हुआ था गिरफ्तार

नए प्रावधान

Exit mobile version