Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने CM साय से की मुलाकात, मछुआरा समाज की अलग-अलग परेशानियों से कराया अवगत

cg_nishad

CG निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने CM साय से की मुलाकात

CG News: छत्तीसगढ़ के मछुआरा समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर समन्वय समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोमल देव निषाद के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ निषाद समाज ही मछुआरा समाज का राष्ट्रीय संगठन है. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने समाज की समस्याओं और मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

प्रतिनिधियों ने प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें रखीं:

CM विष्णु देव साय ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन मांगों पर विस्तार से चर्चा की और कुछ मामलों में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए. शहीद विष्णु निषाद के नाम पर स्कूल का नामकरण करने के लिए पंचायत से प्रस्ताव पत्र देने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में पारित हुआ छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025, वित्त मंत्री ने कहा-‘ ऐसा फंड बनाने वाला छत्तीसगढ़ संभवतः देश का पहला राज्य’

मुलाकात में प्रमुख रूप से कोमल देव निषाद (बीजापुर अध्यक्ष व राष्ट्रीय संगठन मंत्री, समन्वय समिति), आनंद निषाद (पूर्व प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निषाद समाज), मनोहर लाल निषाद (प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ निषाद समाज), वीरेंद्र कुमार निषाद (दुर्ग जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ), मनीष निषाद, रामचरण, और झूमुक लाल निषाद (प्रदेश सचिव, छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ) उपस्थित रहे.

Exit mobile version