Vistaar NEWS

कवर्धा में लोगों से भरा पिकअप पलटा, अब तक 3 लोगों की हुई मौत

CG News

कवर्धा हादसा

वेदान्त शर्मा (कवर्धा)

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कल देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए थे.

कवर्धा हादसे में अब तक 3 की मौत

इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि हादसे के बाद कल 2 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वहीं आज सुबह एक महिला की रायपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में 13 साल की उर्वसी साहू, भूकहिं बाई साहू और 55 साल की महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के इस पार्क में बन रहा जुरासिक रॉक गार्डन, पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल

कार्यक्रम शामिल होने जा रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के सिंगापुर से लोहारा की तरफ साहू परिवार के लोग चौथियां कार्यक्रम में जा रहे थे, इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.

डिप्टी CM विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी घायलों का निशुल्क इलाज कराया जा रहा है, घटना को लेकर दुःख जताया और मालवाहक गाडियों में सफर न करने की नसीहत दी है.

Exit mobile version