Vistaar NEWS

Chhattisgarh के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अब ओलंपिक में भाग लेने पर मिलेंगे 21 लाख, CM साय ने की घोषणा

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वहीं छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए CM विष्णु देव साय ने बड़ा कदम उठाया है. ओलंपिक संघ की बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री साय ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि अब से ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे 21 लाख

दरअसल, CM विष्णु देव साय ने ओलंपिक संघ की एक अहम बैठक में राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा की. CM ने घोषणा की कि ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के प्रत्येक खिलाड़ी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार पहले ही ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला कर चुकी है.

छत्तीसगढ़ में खेलो को मिलेगा बढ़ावा

CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है. कुछ महीने पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का भी छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था, जहां हमने उनसे खेल अधोसंरचना के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की. विशेषकर ओलंपिक खेलों को लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु हमने विशेष तैयारी की है. ओलंपिक खेलों में प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है. स्वाभाविक रूप से इससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा.

ये भी पढ़ें- CG News: गोदावरी पावर प्लांट में हादसे के बाद कांग्रेस ने बनाई कमेटी, 6 सदस्यों की टीम करेगी जांच

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि खेलों का बजट बढ़ाया जाए और कॉरपोरेट क्षेत्र की सहभागिता को भी प्रेरित किया जाए. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष 2036 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ओलंपिक खेलों के लिए भारत की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है और अहमदाबाद शहर को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है. स्वाभाविक रूप से केंद्र सरकार का पूरा ध्यान देश में खेलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर है, ताकि एक दशक के भीतर हम खेलों के क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर सकें. इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी हमें राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन हेतु सामूहिक प्रयास करने होंगे.

Exit mobile version