Vistaar NEWS

CG Promotion: नए साल से पहले राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों का हुआ प्रमोशन, यहां देखें लिस्ट

cg_police

CG पुलिस मुख्यालय

CG Promotion News: नए साल के पहले राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों का प्रमोशन किया. इन अधिकारियों में रितेश चौधरी, जितेन्द्र कुमार खूंटे, अंजली नाग (गुप्ता), कर्ण कुमार उके, मनोज कुमार ध्रुव, पुष्पेन्द्र नायक, मनोज तिर्की, सारिका वैद्य, निधि नाग, कपिल चन्द्रा, अविनाश कुमार मिश्रा, ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी, योगेश कुमार साहू, मयंक तिवारी, रश्मीत कौर चांवल और अनिल कुमार विश्वकर्मा का नाम शामिल हैं. इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

यहां देखें लिस्ट

Exit mobile version