Vistaar NEWS

तमनार में पेड़ों की कटाई पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने घेरा तो बीजेपी ने कहा- हर मुद्दे पर विपक्षी दल में है बिखराव

tamnar

भूपेश बघेल

Chhattisgarh: रायगढ़ के तमनार में पेड़ों को काटे जाने पर कांग्रेस लगातार विरोध दर्ज करा रही है.पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तमनार पहुंचे.फिर 24 विधायकों के साथ भूपेश बघेल तमनार पहुंचे.आखिर कांग्रेस के नेता हर मुद्दे पर क्यों बिखरे नजर आ रहे हैं. दो दर्जन विधायकों के साथ तमनार पहुंचकर भूपेश बघेल क्या संदेश देना चाहते हैं.आखिर इस शक्ति प्रदर्शन के क्या मायने हैं?

रायगढ़ के तमनार में पेड़ों को काटे जाने का कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि जल जंगल जमीन को निजी हाथों में लुटाया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लंबी लड़ाई की रणनीति बना रही है, लेकिन शुरुआती दौर में ही कांग्रेस के भीतर बिखराव नजर आ रहा है. पहले तो दीपक बैज कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ तमनार पहुंचे. वहां प्रभावितों से मुलाकात की, पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया. इस मसले पर कांग्रेस आंदोलन की रणनीति बना ही रही थी. इतने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दर्जन विधायकों के साथ तमनार पहुंच गए.

अरुण साव ने कसा तंज

भूपेश बघेल ने तमनार में शक्ति प्रदर्शन तो किया ही, कांग्रेस के अन्य नेताओं को आक्रामकता का संदेश देने की कोशिश भी की. यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग तमनार जाने को लेकर आप बीजेपी सवाल उठा रही है. भाजपा के नेता कांग्रेस में बिखराव का दावा कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हर मुद्दे पर कांग्रेस के नेता बिखरे हुए नजर आते हैं. अलग-अलग अभियान चलाने की कोशिश होती है, लेकिन जनता अब कांग्रेस से दूर जा चुकी है.

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस जल-जंगल और जमीन निजी हाथों में देने के खिलाफ है. कांग्रेस का स्टैंड क्लियर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अलग-अलग तमनार जाने को लेकर कहते हैं कि पहले भाजपा को कांग्रेस के सवालों का जवाब देना चाहिए.

Exit mobile version