Raipur: रायपुर के माना स्थित नवोदय स्कूल में क्लास 10th के 4 स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां चारों स्टूडेंट एक साथ मोबाइल पर कुछ वीडियो देख रहे थे. रात के करीब 1 बजे थे, तभी हॉस्टल वार्डन राउंड पर आया.
मोबाइल चलाने पर 4 छात्रों की पिटाई
कमरे के भीतर से स्टूडेंट्स के खिलखिलाने और बात करने की आवाज सुनी. वार्डन बच्चों के कमरे के अंदर गया. बच्चों के हाथ में मोबाइल देखकर उन्हें चिल्लाने लग. पूरे मामले की जानकारी वार्डन ने स्कूल के शिक्षक डीके सिंह को दी. इसके बाद शिक्षक और वार्डन ने चारों बच्चों को छड़ी और रॉड से पीटा.
