Vistaar NEWS

मेकाहारा अस्पताल में बाउंसरों ने पत्रकार से की धक्का-मुक्की, CM हाउस पहुंचा पत्रकारों का हुजूम, 3 आरोपी गिरफ्तार

Raipur

पत्रकारों से बदसलूकी करने वाले 3 गिरफ्तार

Raipur: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल मेकाहारा एक बार फिर विवादों में घिर गया है. यहां ड्यूटी पर लगे बाउंसरों ने पत्रकार से बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की है.

मेकाहारा हॉस्पिटल में पत्रकारों से बदसलूकी

बताया जा रहा है कि उरला में हुई चाकूबाजी की जानकारी लेने पहुंचे एक पत्रकार मेकाहारा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उसने साथ अस्पताल में तैनात प्राइवेट बाउंसरों ने बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की. फिरहाल इस मामले में 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

CM हाउस पहुंचे पत्रकार

पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी की खबर मिलते ही रायपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार एकजुट हुए और कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं कार्रवाई नहीं होता देख देर रात बड़ी संख्या में पत्रकार सीएम हाउस के सामने एकत्रित हुए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे. वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अस्पताल के अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं और पत्रकारों से बातचीत की. वहीं इस मामले के बाद पत्रकार अपनी सुरक्षा को लेकर कानून की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देश के 5 राज्यों में पहुंचा मानसून, पुणे में बादल फटने से घरों में पानी घुसा; MP-छत्तीसगढ़ में बारिश से तापमान गिरा

लगातार आ रहे मामले

पत्रकारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की सुरक्षा में लगे बाउंसरों का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इन्हीं बाउंसरों की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में बच्चा चोरी, मरीजों के मोबाइल और वाहनों की चोरी समेत कई घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ बदसलूकी की शिकायतें भी लगातार मिलती रही हैं.

Exit mobile version