Raipur Range Police: रायपुर रेंज पुलिस ने आज तड़के सुबह “ऑपरेशन निश्चय” चलाकर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यह अभियान रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में एक साथ शुरू हुआ. सुबह 4 बजे से ही पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ा. इस ऑपरेशन में 143 टीमों के साथ 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए. “निश्चय” का पूरा नाम है नारकोटिक्स, इन्वेस्टिगेशन, सुप्रेशन, कंट्रोल, हॉल्ट, एक्शन फॉर यूथ एंड सोसायटी. इसका उद्देश्य नशे पर नियंत्रण, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना है.
इस अभियान में पुलिस ने कुल 203 ठिकानों पर दबिश दी. अलग-अलग जिलों से कुल 100 आरोपी पकड़े गए. इनमें 70 आरोपी एनडीपीएस एक्ट, 20 आरोपी आबकारी एक्ट और 10 आरोपी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हुए. इसके अलावा पुलिस ने 31 फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिन पर पहले से वारंट लंबित था. पुलिस ने इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नशा और अन्य सामान भी जब्त किया. इसमें 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टैबलेट, 90 नशीले इंजेक्शन और 70.4 लीटर शराब शामिल है. साथ ही 10 से अधिक धारदार हथियार, 5 मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की गई.
कई ठिकानों पर कार्रवाई
जिलों की बात करें तो धमतरी में 43 स्थानों पर दबिश देकर 16 आरोपी पकड़े गए. इनमें 12 आरोपी एनडीपीएस, 3 आबकारी और 1 आर्म्स एक्ट से संबंधित थे. रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 70 स्थानों पर कार्रवाई हुई और 24 आरोपी गिरफ्तार हुए. बलौदाबाजार-भाटापारा में 44 स्थानों पर दबिश दी गई और 27 आरोपी पकड़े गए. महासमुंद जिले में 61 स्थानों पर दबिश दी गई और 22 आरोपी गिरफ्तार हुए. वहीं गरियाबंद जिले में 55 स्थानों पर दबिश देकर 11 आरोपी पुलिस की पकड़ में आए. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सबसे ज्यादा फरार आरोपी वारंट तामिली में पकड़े गए. धमतरी जिले में 31 संदिग्धों की परेड कराई गई और उन्हें नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई.
छोटे पैडलर्स पर फोकस
इस कार्रवाई में पुलिस ने खासतौर पर छोटे पैडलर्स पर ध्यान केंद्रित किया. ये वही लोग होते हैं जो गली-मोहल्लों या छोटी दुकानों से नशे का व्यापार करते हैं. पुलिस का मानना है कि ऐसे पैडलर्स ही युवाओं तक नशे की खुराक पहुंचाते हैं. इनकी गिरफ्तारी से नशे का नेटवर्क कमजोर होगा और युवाओं को नशे की आदत से बचाने में मदद मिलेगी. पुलिस ने बताया कि पिछले एक महीने में भी कई अंतरजिला और अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर कार्रवाई की गई है. लगातार चल रही इस मुहिम का असर अब साफ दिखने लगा है और नशे का कारोबार करने वाले गिरोह डरने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में PCC VS BCC पर सियासत, BJP बोली- कांग्रेस में कुर्सी को लेकर चल रहा संघर्ष, दीपक बैज ने दिया जवाब
रायपुर रेंज पुलिस ने साफ कहा कि “ऑपरेशन निश्चय” सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि एक संकल्प है. इसका मकसद अपराधियों और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करना, नेटवर्क को खत्म करना और समाज को सुरक्षित बनाना है. पुलिस ने यह भी बताया कि आने वाले समय में ऐसी सघन कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस का यह प्रयास है कि नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जाए और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जाए.
