Raipur: राजधानी रायपुर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जहां निजी कंपनी की रिटायर्ड जनरल मैनेजर महिला के साथ दिल्ली साइबर पुलिस का अधिकारी बनकर ठगों ने करीब 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली.
रिटायर्ड जनरल मैनेजर से 2.83 करोड़ रुपये की ठगी
दरअसल, ये पूरा मामला विधानसभा थाना इलाके का है. रिटायर्ड महिला जनरल मैनेजर सोनिया हंसपाल को 21 मई 2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का अधिकारी बताया और महिला को कहा गया कि उसके क्रेडिट कार्ड से बकाया भुगतान बाकी है. इसके बाद एक अन्य नंबर से महिला को वीडियो कॉल किया गया जिसमें ‘Delhi Cyber Wing’ लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें- एमपी-छत्तीसगढ़ के आदिवासी विधायकों के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी, दीपक बैज भी होंगे शामिल
दिल्ली साइबर विंग का अधिकारी बताकर ठगी
इस मामले में पीड़िता ने बताया कि इसके बाद ठग ने कहा कि उनका कॉल दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर रहे हैं. करीब 15 मिनट बाद महिला के पास वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें दिल्ली साइबर विंग लिखा हुआ था. सामने एक युवक पुलिस की वर्दी पहने बैठा था, उसने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया.
