Vistaar NEWS

Chhattisgarh में बाबा के काले कारनामा का खुलासा, आश्रम में कर रहा था गंदा काम, गांजा-इंजेक्शन और सेक्स टॉयज बरामद

CG News: डोंगरगढ़ पुलिस ने प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पीछे बने योगी बाबा कांती अग्रवाल के आश्रम में रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने 2 किलो गांजा जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस को आपत्तिजनक चीजें सेक्स टॉय, उत्तेजक दवाइयों सहित कई सामान भी मिला है. पुलिस ने योगी बाबा कांती को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने योगी बाबा कांती अग्रवाल के आश्रम में मारी रेड

डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि मुखबीर कि सूचना पर प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास योगी बाबा कांती अग्रवाल प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास डोंगरगढ़ के द्वारा अपने फार्म हाउस पर अवैध गांजा रखकर बेचने कि सूचना पर पुलिस बल के साथ प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित योगी बाबा कांतीलाल अग्रवाल के फाॅर्म हाउस रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर फाॅर्म हाउस मे योगी बाबा कांती अग्रवाल को अवैध गांजा रखने बेचने की सूचना से तलाशी लिया गया.

ये भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 136 अधिकारियों-कर्मचारीयों का हुआ ट्रांसफर

गांजा-इंजेक्शन और सेक्स टॉयज बरामद

वहीं तलाशी दौरान बरामदा में रखे दीवान के अंदर से दो पैकेट मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद होने पर आरोपी योगी कांती अग्रवाल से अवैध गांजा कुल वजन 1.993 किलोग्राम कार्यवाही दौरान आरोपी फार्महाउस योगाश्रम से अवैध गांजा के साथ आपत्तिजनक अनैतिक सामान भी बरामद किया गया है.

योग की आड़ में बाबा का काला कारनामा

पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वयं डोंगरगढ़ का स्थाई निवासी होना जो विगत 20 वर्षों से गोवा में योगाश्रम चलाना जिसमें विदेशी पर्यटकों को योगाध्यान सिखाना बताता है एवं 100 से अधिक देशों की यात्रा, 10 से अधिक NGO संस्था का डायरेक्टर होना बताया है. आरोपी गोवा के तर्ज पर डोंगरगढ प्रज्ञागिरी के पास 02 माह से योगाश्रम का निर्माण कर था. आरोपी के एनजीओ संस्थान व विदेश यात्रा की जांच कर विधि पुर्वक कार्यवाही की जायेगी.

Exit mobile version