CG News: आज लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ BJP की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. जिसमें 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 13 प्रवक्ता, अलग-अलग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और सह-कार्यलाय मंत्री के नाम शामिल हैं. संतोष पांडेय को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं इस लिस्ट में रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर निशाना साधा है.
किरण सिंह देव की नई टीम का ऐलान
छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम का ऐलान हो गया है. सांसद संतोष पांडेय को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं, यशवंत जैन, अखिलेश सोनी और नवीन मारकंडे को मंत्री बनाया गया है. इस लिस्ट में रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी – भूपेश बघेल
BJP की नई कार्यकारिणी में रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि- रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी! छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत ने “अडानी संचार विभाग” के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे. न जवाब दिया गया, न जाँच हुई और न कार्रवाई हुई. उल्टा उनको पहले नोटिस दिया गया और अब भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया. एक आदिवासी युवा नेता को यह संदेश दिया गया है कि अडानी की टीम के खिलाफ बोलोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी. आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब भाजपा आदिवासियों से नेतृत्व भी छीन रही है.
BJP ने रवि भगत को दिया था कारण नोटिस
छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को नोटिस भेजकर 7 दिनों में जवाब मांगा था. ये कारण बताओ नोटिस सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर दिया गया था. जिसके बाद रवि भगत ने पार्टी को अपना जवाब दे दिया था. उनके जबाव को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया था.
