Vistaar NEWS

छत्तीगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे, शिक्षा मंत्री बोले- 2 साल बेमिसाल, कांग्रेस ने कहा- पूरी तरह फेल

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Government Two Years Completion Event Image

छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने पर शिक्षा मंत्री ने बताईं उपलब्धियां

CG News: छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के 2 साल पूरे होने पर शनिवार (6 दिसंबर) को स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दुर्ग में सरकार की उपलब्धियों को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए मुकाम को छू रहा है, वहीं बीजेपी के 2 साल बेमिसाल पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार की उपलब्धियों को शून्य बताया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाठीचार्ज, बेरोजगारी और किसान समस्याओं को लेकर सरकार को पूरी तरह असफल करार दिया.

‘पिछली सरकार किसानों को बदनाम करने वाली थी’

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल विकास के लिए बेमिसाल रहे हैं. विशेष रूप से दुर्ग क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और नगर विकास को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. मंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्षों में करोड़ों की योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिससे दुर्ग को आधुनिक शहर बनाने की दिशा में तेजी से प्रगति हो रही है. आईटी पार्क और बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान की स्थापना जैसे बड़े प्रोजेक्ट क्षेत्र में विकास का सितारा जड़ने का काम करेंगे.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार किसानों को बदनाम करने वाली सरकार थी. उस समय किसानों को खाद और बारदाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था, कई बार वे खुद प्रदर्शन और हड़ताल करने को मजबूर होते थे जबकि वर्तमान सरकार में किसी भी सोसाइटी में खाद या बारदाने की कमी नहीं है. हाल ही में हुए लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तैनात है और यदि कोई पुलिस के साथ अभद्रता करेगा तो कार्रवाई होना स्वाभाविक है. मंत्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के 2 साल जनता के भरोसे और विकास कार्यों की बदौलत ‘बेमिसाल’ रहे हैं.

‘दो साल में उपलब्धि पूरी तरह जीरो’

वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. दुर्ग में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सरकार की दो साल की उपलब्धि पूरी तरह ‘जीरो’ है. उन्होंने कहा कि युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है और स्थिति इतनी खराब है कि महासमुंद के एक किसान ने टोकन न मिलने से अपना गाल काट लिया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी, किसान और आम जनता सभी परेशान हैं. जमीन की बढ़ी गाइडलाइन दरें, स्कूलों की बदहाल व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर हालत सरकार की नाकामी को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें: CG Destination Wedding Spots: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज, चित्रकोट-मैनपाट बन रहे शादियों के हॉट स्‍पॉट

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र को सिर्फ तीन दिनों का रखने का मतलब है कि सरकार मुद्दों से भाग रही है. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और विरोध करने वालों की गिरफ्तारी की उन्होंने निंदा की. बघेल ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर दिखावा कर रही है, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल उलट है.

Exit mobile version