Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेशवासियों से किए गए वादे लगातार साय सरकार पूरी कर रही है. इस कड़ी में CM विष्णु देव साय ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य के भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10-10 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. इससे प्रदेश के 5 लाख 62 हजार श्रमिकों को फायदा मिलेगा.
CM साय का बड़ा ऐलान
शनिवार को छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने प्रदेश में PM नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी प्रदेश में पूरी करने का ऐलान किया है. उन्होने सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा-‘राज्य के ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को अब 10-10 हजार रुपए की राशि सालाना प्रदान की जाएगी. जब से हमारी सरकार बनी है हम मोदी की हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं.’
5.62 लाख मजदूरों को होगा फायदा
CM विष्णु देव साय के इस ऐलान से प्रदेश के 5.62 लाख मजदूरों को फायदा होगा. मुख्यमंत्री साय ने कहा- ‘हम लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं. पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई है. पहले चरण में 8.47 लाख आवास निर्माण को स्वीकृति मिली थी. इनमें से कई हितग्राही अपने आवास में गृह प्रवेश कर रहे हैं. बीते दिनों केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग के नगपुरा आए थे, जहां उन्होंने 3.5 लाख अतिरिक्त आवास की स्वीकृति दी है. जब से हमारी सरकार बनी है हम मोदी की हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा-‘ पीएम आवास के लिए पात्रता का दायरा बढ़ा दिया गया है. आवास स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने ऑनलाइन ऐप लॉन्च किया गया है. इससे किसी भी व्यक्ति द्वारा घर बैठे ही आवेदन किया जा सकेगा.’
सक्ती जिले को बड़ी सौगात
शनिवार को सक्ती दौरे के दौरान CM विष्णु देव साय ने जिले को बड़ी सौगात दी. उन्होंने सक्ती जिले के दमऊदरहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की. CM साय ने कहा कि आज लगभग 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सक्ती जिले के विकास को नई गति मिलेगी. साथ ही इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह बंधन में बंधे 15 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.
