Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कौन हैं सना माचू? जो विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, CM साय ने भी दी बधाई

CG News

सना माचू और CM विष्णु देव साय

Chhattisgarh: बिलासपुर मंडल में कार्यरत महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी सना माचू, का चयन भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में हुआ है. यह टीम 4 से 14 सितंबर तक लिवरपूल, इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. ये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए गौरव की बात है. वहीं CM विष्णुदेव साय ने भी उन्हें बधाई दी है.

CM साय ने सना माचू को दी बधाई

वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) की महिला बॉक्सर सना माचू को भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा कि सना का चयन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. बिलासपुर रेल मंडल में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ सना माचू अब इंग्लैंड के लिवरपूल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

कौन हैं सना माचू?

बता दें कि सना माचू बिलासपुर मंडल में कार्यरत महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी है, जो वर्तमान में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं, उनका चयन भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में हुआ है. सना माचू ने अपने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि प्राप्त की है. रेलवे द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं, प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

Exit mobile version