Vistaar NEWS

Chhattisgarh SIR: छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा एसआईआर, तैयारियां तेज, वोटर लिस्ट का मिलान हुआ शुरू

Bihar Voter List

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh SIR: बिहार और मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से SIR का काम शुरू होगा. राज्य के अलग-अलग जिलों में 2003 की मतदाता सूची से 2025 की वोटर लिस्ट का मिलान जारी है.

छत्तीसगढ़ में SIR की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विशेष सघन पुनरीक्षण के पहले की प्रोसेस शुरू हो गई है, जिसके तहत 2003 की मतदाता सूची से 2025 की वोटर लिस्ट का मिलान किया जा रहा है.

आदेश पत्र जारी

प्रदेश में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग तारीखों का जिक्र किया गया है. इन तारीखों पर SIR के पहले की जितनी भी प्रक्रिया हैं उन सभी को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

BLO’s की लगाई गई ड्यूटी

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में वोटर लिस्टर के SIR की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के BLO’s और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई.

ये भी पढ़ें- ‘मोहम्मद अकबर ने अपने लोगों को कवर्धा में घुसाया…’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बोले विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण शुरू हो गया है. साल 2003 की वोटर लिस्ट का साल 2025 की मतदाता सूची से मिलान जारी है. इसके लिए रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में 50 से ज्यादा शिक्षकों को मतदाता सूची के मिलान प्रक्रिया में लगाया गया है. इसमें फर्जी वोटर्स की भी पहचान की जाएगी.

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई थी. इन सबके बीच अब छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है. प्रदेश में आखिरी बार साल 2004 में SIR किया गया था. ऐसे में अब फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- डेडलाइन, एनकाउंटर और फिर सरेंडर… अमित शाह की सख्ती ने तोड़ दी कमर, अब ‘सीजफायर’ को मजबूर नक्सली


Exit mobile version