Vistaar NEWS

Chhattisgarh SIR News: छत्तीसगढ़ में तेजी से चल रहा SIR का काम, 6 दिन में 43 लाख मतदाताओं तक पहुंचे BLO, 21% कार्य पूरा

Chhattisgarh

Chhattisgarh BLO SIR: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया जारी है. अब तक करीब 43 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं. प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या का लगभग 21 प्रतिशत लोगों को प्रपत्र बांटा गया. 

6 दिन में 43 लाख मतदाताओं तक पहुंचे BLO, 21% कार्य पूरा

छत्तीसगढ़ में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है, जिनमें से अब तक 43 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं. यह कुल लक्ष्य का लगभग 21 प्रतिशत है. बीएलओ घर-घर जाकर न केवल प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, बल्कि आवश्यक दस्तावेजों का संकलन भी कर रहे हैं.

4 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया

प्रदेश में गणना चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलाई जाएगी. मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा. दावे और आपत्ति की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक सुधार की जाएगी. नोटिस चरण सुनवाई और सत्यापन 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक का समय दिया जायेगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जायेगा. SIR के लिए 13 दस्तावेज मान्य होंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Electricity Scheme: 14 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! 200 यूनिट बिजली बिल हाफ की तैयारी

क्या है SIR?

Exit mobile version