Vistaar NEWS

CG News: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कल छत्तीसगढ़ राज्य दिवस पर कार्यक्रम, दिल्ली में CM साय करेंगे शिरकत

Chief Minister Vishnudev Sai (File Photo)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(File Photo)

CG News: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 कल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, हस्तशिल्प और विकास यात्रा का साक्षी बनने जा रहा है. मेले में कल छत्तीसगढ़ राज्य दिवस का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिरकत करेंगे. सीएम साय शाम 5 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

प्रगति मैदान में पूरी हुई तैयारी

दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित हॉल नंबर 2, पहली मंजिल में तैयार किया गया छत्तीसगढ़ पवेलियन इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां राज्य की समृद्ध जनजातीय कला, वन–उत्पाद, पारंपरिक हस्तशिल्प और उभरते पर्यटन स्थलों को आधुनिक तकनीक के साथ प्रदर्शित किया गया है. पवेलियन में डिजिटल डिस्प्ले, लाइव आर्ट क्राफ्ट और बस्तर की धरोहर पर आधारित विशेष सेक्शन बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैं.

जनजातीय परंपराओं की दिखेगी झलक

राज्य दिवस समारोह भारत मंडपम के एम्फीथियेटर में आयोजित होगा, जहां छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां—गौर नृत्य, राऊत नाचा, सुवा नृत्य, भोजली, कर्मा और गौरा-गौरी—मंचित की जाएंगी. ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति और जनजातीय परंपराओं की असली झलक पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: MMC जोन के नक्सली प्रवक्ता ने विस्तार न्यूज से की शांतिवार्ता की अपील, हथियार छोड़ने के लिए 15 फरवरी 2026 तक का समय मांगा

Exit mobile version