Surajpur: सूरजपुर जिले के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र अंतर्गत रेड नदी चपाटा घाट में शनिवार की शाम एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. जांच में मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के पंडरी निवासी बबे सिंह के रूप में हुई है. बबे सिंह सुधखोरी का काम करता था, आशंका है कि ब्याज के रूपये लेनदेन को लेकर विवाद के बाद हत्या की गई होगी, क्योंकि उसकी बाइक भी नदी किनारे झाड़ियों में मिला.
MP के व्यक्ति की नदी में मिली लाश
बबे सिंह 30 अगस्त की सुबह अपने गांव से चांदनी बिहारपुर के खोड़ गांव के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि वे ब्याज पर रुपये का वितरण करने का कार्य करते थे और इसी कार्य से बिहारपुर क्षेत्र में आए थे. दिनभर खोजबीन के बाद देर शाम उनका शव रेड नदी चपाटा घाट से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मृतक के परिवारजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसी ने बबे सिंह की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है. परिजनों के अनुसार, मृतक ब्याज पर पैसों का लेन-देन करते थे, जिससे विवाद की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सीमा क्षेत्र होने के चलते दोनों जिलों की पुलिस मिलकर हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.
ये भी पढ़े- Bilaspur: रिटायर्ड SECL कर्मचारी से 1.9 करोड़ की ठगी, CBI अफसर बन ठगों ने की वसूले पैसे
शव बरामद होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण चपाटा घाट पर जुट गए. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी से शव बरामद होना गंभीर घटना है, पुलिस को जल्द से जल्द सच सामने लाना चाहिए.
