Vistaar NEWS

Chhattisgarh: नकली खाद बनाने वाले फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, जानिए कैसे बन रहा था नकली DAP और पोटाश?

CG News

नकली खाद बरामद

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नकली खाद बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जहां सूरजपुर जिले में नकली खाद बनाकर अलग-अलग जगहों पर बेचा जा रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

नकली खाद बनाने वाले फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

पूरा मामला सूरजपुर जिले के जयनगर का है. प्रशासनिक अधिकारियों को खबर मिली थी जिले में नकली खाद बनाकर अलग-अलग जगहों पर बेचा जा रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की और जब अधिकारी खाद के गोदाम में पहुंचे तो, नकली खाद के ढेर को देखकर सभी हैरान रह गए.

भारी मात्रा में नकली DAP और पोटाश हुई बरामद

गोदाम में एक दो नहीं बल्कि ढाई हजार खाद की बोरियां थी. साथ ही नकली डीएपी खाद को पैक करने के लिए 9 हजार से ज्यादा डीएपी की बोरियां मिली. जिनमें दानेदार सुपर फास्फेट को पैक किया जा रहा था. इतना ही नहीं पोटाश खाद बनाने के लिए मार्बल के चूरे और ईट के चुरे का प्रयोग भी किया जा रहा था. जिसके बाद अधिकारियों ने सैंपल लेकर गोदाम को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें- हादसों का ‘गढ़’ बना केशकाल का NH-30, कार और बाइक की जोरदार टक्कर, 2 की मौत

प्रशासन ने की ये कार्रवाई

प्रशासन ने छापा मारकर कुल पांच गोदामों को सील किया गया है और 2460 बोरी खाद को जब्त किया है. इसके अलावा 9 हजार DAP के नए खाली बोरियों को भी जब्त किया गया है. साथ ही नकली खाद पैक करने वाली सिलाई मशीन और 40 बंडल धागा भी जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक 400 रुपये बोरी में मिलने वाले सुपर फास्फेट के दाने को DAP के बोरे में पैक किया जाता था. फिर ओरिजनल बताकर 1350 रुपये में बेचा जाता था.

एक्शन मोड में सरकार – रामविचार नेताम

वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि नकली खाद का व्यापार करने वालों के खिलाफ सरकार बड़े स्तर पर कार्रवाई करेगी ऐसे माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा और किसानों को सही खाद बीज मिले इसके लिए सरकार एक्शन के मोड में है.

Exit mobile version