Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू, राज्य सरकार ने 4708 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया आदेश

CG News

Chhattisgarh Govt Jobs: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है.

कुल 5000 पदों में से पहले चरण में ये भर्तियां की जाएंगी. विभाग को वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है. इसके लिए विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र भेजा है.

CM साय ने किया था ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। उसी घोषणा के अनुरूप पहले चरण में 5000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.

व्यापमं लेगा परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग से फाइनल अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने पत्र लिखा जाएगा. बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे चुका है.

इन पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन पांच हजार शिक्षकों की भर्ती होगी, उनमें व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक याने तीनों केटेगरी के शिक्षक शामिल होंगे. विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर दिया है कि 5000 में से कितने व्याख्याता होंगे और कितने शिक्षक और सहायक शिक्षक.

Exit mobile version