Vistaar NEWS

Chhattisgarh Teacher Attendance: अब मोबाइल एप पर पंच इन से लगेगी टीचर्स की अटेंडेंस, कल से 5 जिलों में नए सिस्टम से लगेगी हाजिरी

Teachers digital attendance News

File Image

CG Teachers digital attendance News: अब छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में टीचर्स की अटेंडेंस (CGVSK) एप से लगने जा रही है. टीचर्स जैसे ही स्कूल के 50 मीटर की परिधि में पहुंचेंगे तो एप में वे अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे.

पंच इन से लगेगी टीचर्स की अटेंडेंस

अभी एप में सिर्फ पंच इन का ही ऑप्शन है, हालांकि पंच आउट (ड्यूटी से जाने की हाजिरी) का ऑप्शन आने वाले समय में तैयार किया जाएगा. खास बात यह भी है कि मोबाइल में नेटवर्क न होने पर भी एप में उपस्थिति दर्ज हो जाएगी. इसका पायलट प्रोजेक्ट 16 सितंबर से पांच संभागों के एक-एक जिले में शुरू होने जा रहा है.

इन 5 जिलों में नए सिस्टम से लगेगी हाजिरी

इन जिलों के सभी शिक्षकों को एप की लिंक भी भेज दी गई है. 15 दिन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के बाद इसे प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 60% से ज्यादा कर्मचारियों का KYC अपडेट नहीं, रूक सकती है सैलरी

पहले रजिस्टर पर लगती थी अटेंडेंस

अभी शिक्षक स्कूल में रखे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते थे. एप के आने के बाद ये रजिस्टर हटा लिए जाएंगे. इससे विभाग को हर साल करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी. शिक्षकों के बाद एप पर ही छात्रों की अटेंडेंस लगा करेगी. इसका माड्यूल इस एप में अभी से बना दिया गया है. जैसे ही शिक्षक क्लास में पहुंचेंगे तो उनके एप डेशबोर्ड में क्लास का ऑप्शन नजर आने लगेगा.

Exit mobile version