Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी. सभी मस्जिदों के पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र बोर्ड की ओर से भेज दिया गया है.
राज्य वक्फ़ बोर्ड ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर इस निर्णय को लिया गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जो इस तरह का फैसला लिया है. वहीं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के निर्णय का बीजेपी ने स्वागत किया है.
