CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले को बड़ी सौगात मिली है. अब छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर और आसान होने वाला है. सांसद कमलेश जांगड़े के प्रयास से सक्ती रेलवे स्टेशन को गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिल गया है. लंबे समय से यहां ठहराव की मांग उठ रही थी, जिसके बाद अब इस मांग को पूरा कर दिया गया है.
सक्ती पर गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मंजूरी
छत्तीसगढ़ के सक्ती रेलवे स्टेशन पर अब दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी रुकेगी. सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव से मुलाकात की. सक्ती में लंबे समय से गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग उठ रही थी, जिसको केंद्रीय रेल मंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया. जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की पहल अब रंग लाई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सक्ती स्टेशन पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
सांसद कमलेश जांगड़े ने जताया आभार
सक्ती स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का जनसुविधा से जुड़े इस महत्वपूर्ण निर्णय हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद.’
माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का जनसुविधा से जुड़े इस महत्वपूर्ण निर्णय हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।@AshwiniVaishnaw @ChhattisgarhCMO@BJP4India @BJP4CGState pic.twitter.com/Lj5lbRhPiR
— Kamlesh Jangde (मोदी का परिवार) (@kamleshjangde15) January 16, 2026
बता दें कि गोंडवाना एक्स्प्रेस के सक्ती में ठहराव को मंजूरी मिलने से यात्रियों को अब सीधे दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी. वहीं, व्यापार, शिक्षा और इलाज के लिए लोगों को बड़ा लाभ होगा. साथ ही साथ सक्ती क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
