Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड, तापमान गिरने से सर्द होगी रातें, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह और रात की ठंड में इजाफा होगा, जबकि सुबह के वक्त कोहरा भी लौटेगा.

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड,

ऐसे में अभी छत्तीसगढ़ के लोगों को कुछ दिन और ठंड में गुजारने पड़ सकते हैं, खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर बढ़ेगा. फिलहाल तापमान में हल्की गिरावट का दौर जारी है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लोगों से फिलहाल बदलते मौसम में सावधानी रखने की अपील की है. 

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दुर्ग और सरगुजा संभाग के जिलों में अलर्ट जारी किया है, यहां तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को ठंड के इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि ठंड कम होने पर अक्सर लोग लापरवाही करते हैं.

दोपहर में रहेगी धूप

छत्तीसगढ़ के मौसम में फिलहाल उतार-चढ़ाव की स्थिति लगातार देखने को मिल रही है. ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में हल्की गिरावट हो रही है, लेकिन दोपहर के वक्त धूप का असर भी तेज हो जाता है, ऐसे में दोपहर में ठंड ज्यादा नहीं लग रही है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: 23 जनवरी से रायपुर में लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

छाया रहेगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग का कहना है कि अभी हल्का कोहरा भी छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक दिख सकता है. क्योंकि सर्द हवाओं की वजह से सुबह के वक्त मौसम में धुंध जैसी स्थिति रहती है, जिससे हल्का कोहरा सुबह के वक्त दिखेगा.

रायपुर में तापमान रहेगा सामान्य

राजधानी रायपुर में 22 जनवरी को सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान लगभग 31°C और न्यूनतम तापमान लगभग 14°C रहने का अनुमान है.

Exit mobile version