Vistaar NEWS

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सत्र के पहले दिन विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार, सुशांत शुक्ला बोले- जब देश में शुभ काम हुए, तब कांग्रेस गायब रही

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा

Chhattisgarh Winter Session 2025: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवीन विधानसभा भवन में शुरू हो गई है. यह सत्र 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा. पहले ही दिन सदन में विज़न 2047 पर चर्चा हो रही है. जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए पहले दिन कार्यवाही का बहिष्कार किया है. यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की लाइव अपडेट पढ़ें-

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधायक धर्मजीत सिंह ने JNU में हिडमा के समर्थन में नारे लगाने वालों का किया विरोध

विधायक धर्मजीत सिंह ने JNU में हिड़मा के समर्थन में नारे लगाने वालों का विरोध किया. उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर आलोचना की मांग की.इसके अलावा नक्सलियों के ऐसे समर्थकों को बस्तर भ्रमण कराने की भी मांग रखी है, ताकि उनको नक्सलियों के किए अत्याचार का पता चल सके. सदन में विधायक धर्मजीत सिंह ने नक्सली हिड़मा और बसवराजू की क्रूरता का जिक्र किया है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: धर्मजीत सिंह ने विधायक निधि 10 करोड़ करने की उठाई मांग

विधायक धर्मजीत सिंह ने विधायक निधि 10 करोड़ करने को लेकर सदन में मांग की. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने विधायक निधि बढ़ाई थी. ‘मुख्यमंत्री जी भी क्रांतिकारी कदम उठाते हुए विधायक निधि में बढ़ोतरी करें’. अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी से काम करवाने निधि बढ़ाने की मांग की.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: जब-जब देश में शुभ काम हुए, तब-तब कांग्रेस गायब रही – सुशांत शुक्ला

शीतकालिन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया. इसे लेकर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि विधर्मियों के खाते में धर्म का काम नहीं आता. जब-जब देश में शुभ काम हुए, तब-तब कांग्रेस गायब रही. जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं. इसके अलावा विधायक अजय चंद्राकर के वक्तव्य पर सुशांत शुक्ला ने कहा कि छग को विकसित छग बनाने का काम हो रहा है. अगर कोई विसंगति छूट गई हो, उसमें उसे समाहित किया जाएगा. यह बात कांग्रेस के साथियों को पूछना चाहिए कि अब तक छग का विकास क्यों नहीं हुआ. कांग्रेस की SIR महारैली पर BJP विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की चरण वंदना करने दिल्ली गई हुई है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: अजय चंद्राकर ने सदन में उठाया चंदखुरी की मूर्ति का मुद्दा

अजय चंद्राकर ने सदन में चंदखुरी की मूर्ति का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मूर्ति बदलने की घोषणा हुई थी. आज दो साल में मूर्ति नहीं बदली जा सकी है. चंदखुरी में जो मूर्ति लगी वह भगवान राम की लगती नहीं है. वहीं अजय चंद्राकर के बयान पर संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर भगवान राम की मूर्ति आ जाएगी.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधानसभा में अजय चंद्राकर ने बताई अपने मरने की तारीख

अजय चंद्राकर ने अपने ही सरकार पर घेरते हुए कहा कि आपने 2047 तक 10 से लेकर 75 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है. यानी 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी का…लेकिन सवाल ये है कि ये एक अनुमान है. प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अनुमान ध्वस्त हो गए थे. दुनिया में तीन-तीन साल से युद्ध चल रहा है. मैं 2047 तक जिंदा रहूंगा, 87 साल की उम्र में मरूंगा.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: आपने गरीबी उन्मूलन पर बात नहीं की – अजय चंद्राकर

अंजोर विजन विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि आपने गरीबी उन्मूलन पर बात नहीं की. रोजगार की परिभाषा स्पष्ट नहीं की. 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि जमीन कम हो गई. सिंचाई का क्षेत्र भी कम हो गया. सतह जल के लिए आपकी कोई नीति नहीं है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विजन 2047 पर चर्चा जारी, अजय चंद्राकर ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल

विधानसभा में विजन 2047 पर चर्चा जारी है. इसी बीच विधायक अजय चंद्राकर ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. किस प्रक्रिया, किस नियम के तहत सदन में चर्चा हो रही है? क्या हम शासकीय संकल्प के तहत बात कर रहे हैं, क्या चर्चा के बाद मंत्री जवाब देंगे या हमें अपनी बात कहनी है? सदन में चर्चा के पूर्व नियम प्रक्रिया की जानकारी होनी थी.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की यात्रा में हमने एजुकेशन में बड़ी छलांग लगाई – ओपी चौधरी

सदन में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की यात्रा में हमने एजुकेशन में बड़ी छलांग लगाई है. साल 2000 में जब राज्य निर्माण हुआ तब प्रदेश में एक भी राष्ट्रीय संस्थान नहीं था. आज हमारे छत्तीसगढ़ में स्कूल, कालेज, एजुकेशन, स्वास्थ्य से लेकर हर सेक्टर में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान है. इंडस्ट्रियल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हमने बेहतर पॉलिसी बनाई है. इंडस्ट्रियल ग्रोथ विजन डॉक्यूमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उद्योग नीति पर युवाओं के लिए रोजगार पर फोकस किया गया है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में विजन 2047 अंजोर छत्तीसगढ़ पर चर्चा प्रारंभ

सदन में विजन 2047 अंजोर छत्तीसगढ़ पर चर्चा शुरू हो गई है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में चर्चा शुरू की. उन्होंने कहा कि- दुनिया में भारत ऐसा देश है जिसकी आबादी युवा है. विपक्ष विजन 2047 पर सवाल उठाने का काम करता है. आगे बढ़ने के लक्ष्य के लिए विजन होना आवश्यक है. आज देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत की अर्थव्यवस्था 2047 में 64 ट्रिलियन डॉलर होगी. आज जो पीढ़ी है उसके बाद विकास का बड़ा अवसर होगा. छत्तीसगढ़ के लिए भी हमनें विकास का विजन तैयार किया है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर डॉ. रमन सिंह का संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन में पहला दिन है. हम सभी सौभाग्यशाली हैं इस अवसर का साक्षी बन रहे हैं.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू

वहीं नवा रायपुर के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, CM विष्णु देव साय, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद हैं.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Winter Session 2025: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवीन विधानसभा भवन में शुरू होने जा रहे है. यह सत्र 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

Exit mobile version