Vistaar NEWS

सरेंडर नक्सली बनेंगे माता-पिता, सरकार देगी टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा, नौजवानों की शादी पर भी विजय शर्मा का बड़ा बयान

Bihar Election 2025

डिप्टी CM विजय शर्मा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद के खात्मे के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरेंडर नक्सलियों के लिए नक्सल पुनर्वास नीति भी लागू की गई है. जिससे उन्हें लाभ मिल रहा हैं. अब इसी बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने सरेंडर नक्सलियों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं, जहां सरकार सरेंडर नक्सलियों को टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा देगी. जिससे वह माता-पिता बन सकेंगे.

सरेंडर नक्सलियों को मिलेगी टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा

छत्तीसगढ़ सरकार ने सरेंडर नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति लागू की हैं, जिससे उन्हें कई तरह के लाभ मिल रहे हैं. वहीं अब सरकार सरेंडर नक्सलियों को टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा देगी. जिससे सरेंडर नक्सली भी माता-पिता बन सकेंगे. इसे लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि हमारे प्रावधानों में है, जिनकी नसबंदी कराई जाती है. उनके मुख्य धारा में आने के बाद अगर माता-पिता बनना चाहते हैं. तो टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा भी सरकार के द्वारा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट में कितना समय बर्बाद कर रहे लोग? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

नौजवानों की शादी को लेकर भी किया ऐलान

यही नहीं, विजय शर्मा ने ये भी बताया कि जो नौजवान पुनर्वास केंद्रों में आ रहे हैं. उनके विवाह के भी चिंता सरकार कर रही है. महिला में बाल विकास विभाग की सामूहिक विवाह करवाएंगे. अलग ही अद्भुत नजारा होगा.

आरके विज ने की थी मांग

पूर्व DGP आरके विज ने सोशल मीडिया अकाउंट X पोस्ट कर इसकी मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि माओवादियों की शादी से पहले #नसबन्दी करा दी जाती है. surrender के पश्चात कुछ ही लोगों की reverse vasectomy सफल हो पाती है। सरकार को ऐसे आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए ivf से संतान पैदा करने की निशुल्क सुविधा प्रदाय करनी चाहिए। उनकी इच्छा अनुसार.

Exit mobile version