CG Weather News: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद अब कई इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है. वहीं राजधानी और प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बीते दो दिनों से हवा में नमी कम हुई है और सुबह-शाम ठंडक का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों से मानसून की विदाई हो गई है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश के आसार
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून की वापसी रेखा अब 14° उत्तर/72° पूर्व से होकर गुजर रही है. इसमें कांकेर, कोंडागांव, सागर द्वीप और गुवाहाटी जैसे क्षेत्र शामिल हैं. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन दक्षिणी जिलों में अगले 2 से 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
कैसा रहा जिलों का तापमान?
सोमवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार के चुनावी रण में बृजमोहन अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हाजीपुर और लालगंज विधानसभा सीट पर करेंगे प्रचार
ठंड ने दी दस्तक
वहीं, जगदलपुर और अंबिकापुर में भी तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडक का असर बढ़ेगा.
