Weather Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश अब थम गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि 2 नवंबर से पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और तीव्रता दोनों में कमी आएगी. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं रायपुर समेत कई जिलों में आज हल्की धूप निकलेगी और गुलाबी ठंड दस्तक देगी.
छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड ने दी दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8°C पेण्ड्रारोड में रिकॉर्ड हुआ. यानी प्रदेश में दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड बरकरार है.
1 नवंबर से बदला मौसम
IMD का कहना है कि शनिवार से यानी 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
अगले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ उत्तरी जिलों में (जैसे सूरजपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर और कोरिया) हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं, दक्षिणी और मध्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
