Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज इन 9 जिलों में गिरेगा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

cg_weather_update

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड

Chhattisgarh Weather News: छ्तीसगढ़ में अब पारा गिरने लगा है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं के कारण अब प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते तीन दिनों से रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ठंड का अहसास होने लगा है. सुबह और रात के साथ-साथ दिन में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस कारण धूप में भी गुनगुनी ठंड का अहसास किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज 11 नवंबर को प्रदेश के 9 जिलों में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.

आज इन 9 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज 11 नवंबर को राजधानी रायपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है. बीते कुछ दिनों में प्रदेश के औसतन तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.

अपडेट जारी है…

Exit mobile version