Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर जमकर बरसेंगे बादल, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल

Weather Update

मौसम

cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. जहां मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर से आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक अब छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में बुधवार को अच्छी बारिशहो सकती है.

बिजली-आंधी की भी दी चेतावनी

कई जिलों में तो मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली और आंधी चलने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान भी कई जिलों में बारिश हुई है.

ये भी पढ़े- Chhattisgarh के इस थाने में नशेड़ियों को मिली अनोखी सजा, नशामुक्ति पर लिखवाया गया निबंध

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

Exit mobile version