cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मानसून एक्टिव हो गया है. वहीं बंगाल की खाड़ी पर नया सिस्टम बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम खराब होने वाला है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चलने के साथ ही वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी. बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं.
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajim to Raipur Train: आज से रायपुर से राजिम तक चलेगी नई मेमू स्पेशल ट्रेन, जानें कितना लगेगा किराया
बिजली गिरने की भी संभावना
बारिश के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
